बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने आए शख्स की मिली लाश, एक महीने में चौथा शव बरामद
The dead body of the person who came to file an application in Bageshwar Dham was found....
बागेश्वर धाम से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. दर्शन-पूजन के साथ अर्जी लगाने आए एक अधेड़ शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बागेश्वर धाम के बायपास मार्ग पर शव मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने आए एक शख्स का शव बायपास मार्ग से बरामद किया गया है. पिछले एक महीने में बागेश्वर धाम से कुल मिलाकर 4 शव बरामद किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जिस अधेड़ शख्स का शव बरामद किया गया, वह बागेश्वर धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में अर्जी लगाने के लिए आया था. एक महीने में 4 शव मिलने से पुलिस भी सकते में है. वहीं, बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की चिंताएं बढ़नी भी स्वाभाविक है....person who came to file an application in Bageshwar Dham was found dead...
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम में जिस अधेड़ शख्स की लाश मिली है, वह यहां दर्शन-पूजन करने के उद्देश्य से आया था. बागेश्वर धाम के बायपास मार्ग पर अधेड़ शख्स का शव मिला है. आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. देर रात शव मिलने से स्थानीय पुलिस में भी खलबली मच गई. मौके पर पहुंची स्थानीय बमीठा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स का शव मिला है वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है. चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 1 महीने में बागेश्वर धाम में चौथा शव बरामद किया गया है....person who came to file an application in Bageshwar Dham was found dead...
इससे पहले 17 जून को गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम में एक युवक का शव मिला था. लाश पर कोई वस्त्र नहीं था. उसकी पहचान भी उस समय सुनिश्चित नहीं हो सकी थी. इससे पहले बागेश्वर धाम में 11 जून 2023 को भी एक शव बरामद किया गया था. बागेश्वर धाम के पास एक गांव में दिल्ली से आए शख्स का शव मिला था. बागेश्वर धाम में लगातार शव मिलने से पुलिस भी सकते में है. इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर लगातार लोगों के शव क्यों बरामद किए जा रहे हैं....person who came to file an application in Bageshwar Dham was found dead...
Comment List