'वीर सावरकर' बायोपिक के लिए रणदीप हुड्डा ने 4 महीने तक नहीं खाया खाना, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हैरान
Randeep Hooda had only 1 khajoor and 1 glass of milk for 4 months until he lost 26 kg to play the title role..
वीर सावरकर की बायोपिक में रणदीप हुड्डा का गजब का ट्रासफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने 26 किलो वजन कम किया है. उन्होंने 4 महीने तक दिन में सिर्फ 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीकर वेट लॉस किया.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने जमकर मेहनत की है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. वीर सावरकर की बायोपिक में रणदीप हुड्डा को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. इस फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ 4 महीने में 26 किलो वजन घटाया है...Randeep to play the role of freedom fighter Veer Savarkar...
आपको बता दें इस बायोपिक के लिए रणदीप हुड्डा ने पूरा 26 किलो वजन कम किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित का कहना है कि रणदीप ने अपने रोल के लिए जमकर मेहनत की है उन्होंने पूरे 4 महीने तक दिन में सिर्फ 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीकर वजन घटाया था. रणदीप हुड्डा ने जब ये फिल्म साइन की थी तब उनका वजन 86 किलो हुआ करता था.
फिल्म में वीर सावरकर की भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा ने अपने बालों को भी वहीं से क्लीन किया था जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे. इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी रिसर्च की थी. वो खुद वीर सावरकर के पोते से मिले और उनके बारे में जानकारी हासिल की. टीजर में रणदीप की आवाज और एक्टिंग काफी दमदार लग रही है...Randeep to play the role of freedom fighter Veer Savarkar...
आपको बता दें इस फिल्म से रणदीप हुड्डा डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. पहले फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी महेश मांजरेकर को दी जा रही थी, लेकिन उनकी डेट्ट नहीं मिलने पर फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने रणदीप हुड्डा से ही डायरेक्शन करने के लिए कहा.
बता दें कल यानि 28 मई को वीर सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. फैंस को ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म को सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है. करीब 2,000 स्क्रीन्स पर ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को रिलीज किया जाएगा....Randeep to play the role of freedom fighter Veer Savarkar...
Comment List