पुलिस के सामने नहीं पेश हुए द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक, मांगी एक महीने की मोहलत
The director of The Diary of West Bengal did not appear before the police, sought one month's time
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल विवाद में निर्देशक सनोज मिश्रा को आज कोलकाता पुलिस के सामने पेश होना था. हालांकि सनोज ने अब पुलिस से एक महीने का वक्त मांगा है और इसके लिए अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है.
फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा ने कोलकाता पुलिस से पूछताछ के मद्देनज़र पेश होने के लिए एक महीने का वक्त मांगा है. उन्होंने कोलकाता पुलिस को एक लेटर भेजा है, जिसमें अपने काम और बीमारी का हवाला देते हुए पेशी के लिए वक्त की मांग की है....The Diary of West Bengal ...
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के विवादित ट्रेलर को लेकर कोलकाता पुलिस ने हाल ही में सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर 30 मई यानी आज पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था.
अपने लेटर में सनोज मिश्रा ने कहा है कि मैं मुंबई में रहता हूं और काम की वजह से हमेशा व्यस्त रहना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि वो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से आज पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाएंगे. उन्होंने मेडिकल से जुड़े कागज़ात भी पुलिस को भेजें हैं....The Diary of West Bengal ...
पत्र में उन्होंने कहा है कि अभी वो पेश नहीं हो पाएंगे. सनोज मिश्रा ने कहा कि पेशी के लिए उन्हें कम से कम एक महीने के वक्त की ज़रूरत है.
सनोज मिश्रा द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल नाम की फिल्म बना रहे हैं. इसके ट्रेलर में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल की सरकार वहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसा रही है. इसके अलावा इसमें हिंदुओं की हत्या और शरीयत कानून को लेकर भी किए विवादित दावे किए गए हैं....The Diary of West Bengal ...
हाल ही में सनोज मिश्रा ने दावा किया था कि कोलकाता जाने पर उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा था कि पुलिस के सामने पेश होने से पहले ही मेरी हत्या हो सकती है. सनोज मिश्रा ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म बिरादरी के अलावा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद भी मांगी है.
पिछले कुछ वक्त से इस तरह की फिल्मों का चलन बढ़ा है. पहले द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी आई. इन फिल्मों को लेकर खूब विवाद हुआ मगर इन फिल्मों ने दमदार कमाई भी की. अब द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इस बीच हाल ही में फिल्म ‘अजमेर 92’ का भी एलान हो गया है.
Comment List