गाजियाबाद के धर्मांतरण मामले का आरोपी शाहनवाज अलीबाग के लॉज से गिरफ्तार

Ghaziabad conversion case accused Shahnawaz arrested from Alibaug lodge

 गाजियाबाद के धर्मांतरण मामले का आरोपी शाहनवाज अलीबाग के लॉज से गिरफ्तार

ठाणे : गाजियाबाद Ghaziabad के धर्मांतरण conversion मामले का आरोपी शाहनवाज Shahnawaz अलीबाग Alibaug के लॉज से गिरफ्तार , गाजियाबाद में 400 लोगों के धर्मांतरण मामले में फरार चल रहे आरोपी शाहनवाज को आज ठाणे Thane Police और Ghaziabad Police गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर अलीबाग के लॉज से गिरफ्तार Arrest किया है ।

बता दे अलीबाग के एक लॉज में अपने भाई के साथ आरोपी शाहनवाज रुका हुआ था जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है और मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाया है अब आगे की कानूनी कार्रवाई के बाद ही पता चल पाएगा कि 400 लोगों का धर्मांतरण का जो आरोप था वह क्या सच है?

Read More ठाणे में पुलिस ने बैंक लोन वसूलने के आरोप में 3 लोगों को किया गिरफ्तार

गाज़ियाबाद पुलिस ने आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए बच्चों के धर्म परिवर्तन में शामिल रैकेट चलाने के आरोप में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि उसे अलीबाग शहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ठाणे जिले के मुंब्रा का रहने वाला है. गाजियाबाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

Read More ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने हथियारबंद डकैती में शामिल एक गिरोह को गिरफ्तार किया

गौरतलब है कि पिछले दिनों गाजियाबाद में एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. इसमें शाहनवाज खान और गाजियाबाद की एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ अवैध धर्मांतरण निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा था कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी कि मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो ने हाल ही में 12वीं पास करने वाले उसके बेटे का धर्मांतरण कराया था.

Read More गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण का खेल: नन्नी को भेजा जेल, साइबर कैफे में बद्दो से लिंक तलाश रही पुलिस

'बद्दो के कहने पर कबूला इस्लाम'

Read More ठाणे के पालघर जिले में चैन स्नेचिंग करने वाला  ठाणे पोलिस की गिरफ्त में 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए बद्दो के संपर्क में आया और उससे अक्सर बात करता था. इसके बाद उनका रुझान इस्लाम अपनाने की ओर हुआ. लड़के ने अपने पिता से कहा था कि बद्दो के समझाने पर उसने इस्लाम कबूल कर लिया है.

लड़के का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप'

इस मामले में मुंब्रा पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर शाहनवाज को महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार किया है. शाहनवाज पर लड़के का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. अलीबाग और मुंब्रा पुलिस पिछले कई दिनों से संयुक्त अभियान के तहत शाहनवाज की तलाश कर रही थी. लेकिन वह बार-बार ठिकाना बदल रहा था. इस दौरान उसके परिजनों से पूछताछ की गई. इस दौरान उसकी कॉल डिटेल से पता चला कि आरोपी मुंबई के वर्ली में छिपा हुआ है. इसके बाद जब पुलिस वर्ली पहुंची तो शाहनवाज वहां से भागकर रायगढ़ के अलीबाग चला गया और एक लॉज में छिप गया. फिर पुलिस वहां पहुंची और रात भर चेकिंग की. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि दोनों की एक-दूसरे को साल 2021 में फोर्टनाइट गेमिंग ऐप के जरिए जान पहचान हुई थी. इसके बाद वे एक-दूसरे से बात करने के लिए डिस्कॉर्ड का इस्तेमाल करने लगे. फिर फोन पर भी बात करने लगा.

चैट में इस्लाम में शामिल होने के फायदे बताता था'

इसके बाद दोनों ने फोर्टनाइट पर गेम खेलना बंद कर दिया. लेकिन, 2021 के दिसंबर में वेलोरेंट गेम के जरिए दोनों ने फिर से गेम खेलना शुरू किया. डिस्कॉर्ड एप पर शाहनवाज की अच्छी रैंकिंग से आकर्षित होकर लड़के उससे चैटिंग किया करते थे. इस बीच शाहनवाज लड़कों को बरगलाया करता था और चैट में ही इस्लाम में शामिल होने के फायदे बता देता था.

आपको बता दें कि बच्चों को समझा-बुझाकर धर्म परिवर्तन का यह पूरा खेल दो चरणों में अंजाम दिया गया था. पहला कदम है बच्चों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना और दूसरे चरण में बच्चों के साथ एक ऐप के जरिए चैट करना और उन्हें इस्लाम के फायदे बताना. पहले चरण में हैंडलर हिंदू नामों से आईडी बनाते थे. तब हिंदू बच्चों को 'फोर्टनाइट' गेम खेलने के लिए उकसाते थे. असली खेल तो तब शुरू हुआ जब बच्चा हार गया. खेल हारने के बाद, बच्चे को बताया गया कि यदि वह कुरान की एक आयत पढ़ेगा तो वह जीत जाएगा. इसके बाद जब बालक ने श्लोक पढ़कर खेल खेला तो उसे एक षड़यंत्र के तहत जिता दिया गया. इस तरह बच्चे का रुझान मुस्लिम धर्म की तरफ बढ़ गया होगा. इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा। 'डिस्कॉर्ड' एप के जरिए बच्चे से चैटिंग की जाती थी। बच्चे का भरोसा जीतने के बाद उसे इस्लाम के बारे में जानकारी दी गई

धीरे-धीरे बच्चे को जाकिर नाइक और तारिक जमील के वीडियो दिखाए गए. उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए बहकाया गया. जब बच्चे का इस्लाम के प्रति झुकाव बढ़ा और वह मुसलमान बनने को तैयार हो गया तो आखिर में उससे एक हलफनामा बनवाया गया. इस हलफनामे में बच्चे से लिखवाया जाता है कि वह अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर रहा है.

अब आगे की कानूनी कार्यवाही के बाद ही पता चल पाएगा कि 400 लोगों का धर्मांतरण सच में हुआ है या नही ?

Today's E Newspaper

Follow us on Dailyhunt

Dailyhunt Rokthok lekhani

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Video

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मुंबई : एसटी की बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय मुंबई : एसटी की बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय
स्वारगेट दुर्घटना समेत पुरानी कई घटनाओं से सबक लेते हुए अब महायुति सरकार ने लाडली बहनों और छात्राओं की सुरक्षा...
मुंबई : नाले सफाई अभियान के तहत निकाली जा रही गंदगी और कचरा सड़कों पर ही छोड़ दिए जाने से नागरिकों में भारी रोष
पनवेल मनपा द्वारा भेजी गई संपत्ति कर की नोटिसों का कड़ा विरोध
एसटी कर्मचारियों के वेतन का शेष 44 प्रतिशत भुगतान आज
मुंबई: आठ लाख महिलाओं को 1500 के बजाय सिर्फ 500 रुपये मिलेंगे
पुणे : 20 से ज्यादा आपराधिक मामले के आरोपी टिपू पठान को हथकड़ी लगाकर परेड 
मुंबई: निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका; दो बड़े नेता आज बीजेपी में शामिल होंगे

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media