Adipurush में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने पर बोले प्रभास- आशंका तो थी, लेकिन कोई रुकावट नहीं था
Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...
.jpg)
फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्चर प्रभास ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रभास ने इस रोल को निभाने को लेकर अपनी जिम्मेदारियों पर बातें की हैं और कहा है कि वह किसी तरह की गलती करना नहीं चाहते थे।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास को 'बाहुबली' सीरीज में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। भारत की इस रॉयल फिल्म की बदौलत प्रभास देश के सबसे टॉप सितारे में गिने जाने लगे। इस बार उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा जोरदार हो रही है। फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। ये फिल्म 'रामायण' की कहानी पर बेस्ड है, लेकिन कई लोगों को इस फिल्म पर आपत्ति भी है। आम पब्लिक के साथ रामानंद सागर के शो 'रामायण' के लगभग सभी फेमस किरदार इस फिल्म और किरदारों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। फिल्म में प्रभास राघव यानी भगवान राम की भूमिका में हैं। एक्टर ने अब अपने इस रोल के बारे में कुछ बातें कही हैं....Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...
एक्टर से पूछा गया कि क्या इस रोल को निभाने को लेकर उनके मन में पहले से कोई आशंका थी? प्रभास ने HT से हुई बातचीत में कहा, 'जी हां, आशंकाएं थीं, लेकिन कोई रुकावट नहीं था। प्रभु श्री राम जैसे परम पूजनीय किरदारों को निभाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी की भावना आती है, क्योंकि ऐसे किरदारों के साथ लोगों का भावनात्मक और आध्यात्मिक लगाव जबरदस्त होता है...Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List