महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील NCP छोड़ने वाले हैं? BJP ने गिनाए 10 कारण

NCP State President Jayant Patil To Quit, Maharashtra BJP Tweets

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील NCP छोड़ने वाले हैं? BJP ने गिनाए 10 कारण

महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटील जल्दी ही अपनी पार्टी छोड़ सकते हैं. इसके पीछे 10 कारण हैं. ये दस कारण महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से एक वीडियो ट्वीट कर बताए गए हैं.

शरद पवार ने जब एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया था तो देश भर में एक चेहरा सबसे ज्यादा रोता हुआ नजर आया था. वह चेहरा एनसीपी के राज्य प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील का था. वे रोते हुए कह रहे थे कि जिनका हाथ पकड़ कर चलना सीखा, वही रुक गए तो हम अब किसके सहारे चलें. अब वही जयंत पाटील, अपने उन्हीं गुरु शरद पवार का साथ छोड़ कर जाने को तैयार नजर आ रहे हैं. यह दावा महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से किया गया है....NCP State President Jayant Patil To Quit...

बीजेपी ने मराठी वॉयस ओवर में एक वीडियो ट्वीट कर वे 10 कारण बताए हैं जो जयंत पाटील के एनसीपी छोड़ने का आधार बनने जा रहे हैं. इस वीडियों में यह दर्शाया गया है कि कैसे शरद पवार ने अपनी बेटी और भतीजे का खयाल रखा लेकिन हमेशा इन्हें धोखा देते रहे. एक और अपडेट यह भी दे दें कि शुक्रवार और शनिवार यानी पिछले दो दिनों से ईडी ने सांगली के राजारामबापू सहकारी बैंक लिमिटेड समेत पश्चिम महाराष्ट्र के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. आरोप है कि फर्जी कंपनियों के जरिए, फर्जी केवाईसी देकर बैंक में ढेर सारे अकाउंट खोलवाए गए. उन फर्जी अकाउंट्स में करोड़ों के ट्रांजेक्शन किए गए और बैंक की मदद से उन अकाउंट से कैश में पैसे निकाले जाते रहे. ईडी को शक है कि इस बारे में बैंक प्रशासन को पूरी जानकारी थी. बता दें कि इस बैंक के अध्यक्ष जयंत पाटील के बेटे हैं. खैर, बात चल रही थी कि जयंत पाटील एनसीपी क्यों छोड़ने वाले हैं. ये रहे वो 10 कारण-

Read More पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स परेड ग्राउंड में रोबोटिक खच्चरों का प्रदर्शन किया

jayant-patil

Read More चंद्रपुर : पुलिस चौकी पर 'हैंड ग्रेनेड' फेंकने वाले खालिस्तान कार्यकर्ता गिरफ्तार 

BJP के मुताबिक जयंत पाटील के NCP छोड़ने की संभावना के पीछे के 10 कारण

Read More महाराष्ट्र : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे में बढ़ती अपराध दर पर गंभीर चिंता व्यक्त की

1. 2019 से ही शरद पवार ने जयंत पाटील को धोखा देना शुरू कर दिया और उन्हें गृहमंत्री बनाने के बदले जल संसाधन मंत्री बनाया...NCP State President Jayant Patil To Quit...

Read More मुंबई में जगह-जगह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगे चेतावनी वाले पोस्टर...

2. एनसीपी में दो गुट हैं. एक गुट शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का है. दूसरा गुट शरद पवार के भतीजे अजित पवार का है. जयंत पाटील दोनों गुट के नहीं हैं. इस वजह से वे हमेशा हाशिए पर धकेले जाते रहे हैं.

3. जयंत पाटील एक महात्वकांक्षी नेता हैं. शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले को राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. राज्य स्तर पर सारे फैसले अजित पवार ही लिया करते हैं. इस वजह से वे नाम के प्रदेश अध्यक्ष हैं....NCP State President Jayant Patil To Quit....

4. सुप्रिया सुले के कार्यकारी अध्यक्ष बन जाने के बाद अब अजित पवार की नजर जयंत पाटील के प्रदेश अध्यक्ष पद पर है. अगर अजित पवार ने वो पद हथिया लिया तो जयंत पाटील कहां जाएंगे?

5. जब महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई, तब जयंत पाटील को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता था. लेकिन शरद पवार ने उन्हें तब भी डिच दे दिया.....NCP State President Jayant Patil To Quit....

6. शरद पवार ने दोनों गुटों को संतुष्ट किया है. सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. साथ ही प्रफुल्ल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. प्रफुल्ल पटेल अजित पवार के करीबी हैं. इस तरह से शरद पवार ने एक बार फिर जयंत पाटील के बारे में कुछ नहीं सोचा.

7. शरद पवार अगर पूरी तरह से रिटायर हो जाते हैं तो उनके न रहते हुए अपने से जूनियर सुप्रिया और अजित के अंडर में काम करना उन्हें गवारा नहीं होगा.

8. अब रही बात जयंत पाटील के बेटे की. वे प्रतीक जयंत पाटील को राजनीति में आगे लाना चाहते हैं. उन्हें पूरी कोशिश करके उन्होंने राजारामबापू चीनी मिल का अध्यक्ष बनवाया. लेकिन शरद पवार की ओर से उन्हें इस बारे में कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही.

9. सवाल यह है कि शरद पवार जब अपने भतीजे के बेटे यानी अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के नहीं हुए और उसे पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी तो वे जयंत पाटील के बेटे के लिए क्यों कुछ करने लगे....NCP State President Jayant Patil To Quit...

10. इसलिए जयंत पाटील को एनसीपी में रहकरआगे न अपने बेटे का भविष्य दिखाई दे रहा है और न ही खुद का. इसलिए जयंत पाटील ने भले ही शरद पवार के इस्तीफे के वक्त रोने-धोे का ड्रामा किया हो, पर सच्चाई यह है कि वे एनसीपी में रह कर ऊब चुके हैं और जल्दी ही अपनी पार्टी को टाटा-बाय-बाय कर सकते हैं.....NCP State President Jayant Patil To Quit...

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

 माहिम क्रीक इलाके में मिले शव के संबंध में हत्या का मामला दर्ज माहिम क्रीक इलाके में मिले शव के संबंध में हत्या का मामला दर्ज
माहिम : मुंबई पुलिस ने गुरुवार को माहिम क्रीक इलाके में मिले शव के संबंध में हत्या का मामला दर्ज...
नवी मुंबई: पुलिस सब-इंस्पेक्टर ई-सिम घोटाले का शिकार; बैंक खातों से 2.33 लाख रुपये निकाल लिए
मालवणी पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया; बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 1.5 लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली
महाराष्ट्र: अवैध लाउड स्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई: हाईकोर्ट ने राज्य के गृह विभाग और डीजीपी को नोटिस जारी किया 
मुंबई-नासिक हाईवे पर कंटेनर ट्रक और निजी बस सहित पांच वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मुंबई : बम की अफवाहों की वापसी, एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी पर नाराज हुए यात्री
बीएमसी करेगी शहर को साफ, शुरू किया 2 घंटे का विशेष साप्ताहिक सफाई अभियान

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media