मुंबई में जगह-जगह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगे चेतावनी वाले पोस्टर...
Warning posters against illegal Bangladeshi citizens have been put up in Mumbai...

चेतावनी वाले बैनर में लिखा गया है कि हमारी बस्ती, हमारा नगर, ज़िला, राज्य, देश, स्कूल-कॉलेज और व्यापार-रोज़गार छोड़कर चले जाएं. ऐसा कहा गया है कि आम लोग प्रशासन का साथ भी चाहते हैं और कानून भी हाथ में लेने को तैयार हैं. ये पोस्टर बीजेपी नेता विश्वबंधु राय ने लगाया है. ये विश्वबंधु राय वही हैं जिन्होंने अक्टूबर में भी मुंबई में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का पोस्टर लगाया था.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन के साथ ही अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ पुलिस और सेंट्रल एजेंसी की कार्रवाई जारी है. इस बीच मुंबई में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के लिए चेतावनी ज़ारी की गई है. यह पोस्टर बीजेपी के एक नेता द्वारा लगवाया गया है.
चेतावनी वाले बैनर में लिखा गया है कि हमारी बस्ती, हमारा नगर, ज़िला, राज्य, देश, स्कूल-कॉलेज और व्यापार-रोज़गार छोड़कर चले जाएं. ऐसा कहा गया है कि आम लोग प्रशासन का साथ भी चाहते हैं और कानून भी हाथ में लेने को तैयार हैं. ये पोस्टर बीजेपी नेता विश्वबंधु राय ने लगाया है. ये विश्वबंधु राय वही हैं जिन्होंने अक्टूबर में भी मुंबई में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का पोस्टर लगाया था.
जिसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी हुई थी. महाराष्ट्र में इससे पहले भी ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. 2020 में ऐसा एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें राज ठाकरे और उनके बेटे अमित ठाकरे की तस्वीर थी जिसमें लिखा गया था कि बांग्लादेशी देश से बाहर जाओ वरना तुम्हें मनसे स्टाइल में भगाया जाएगा.
महाराष्ट्र में लगातार अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. मुंबई में पिछले दिनों 36 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था. मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाके गोवंडी, शिवाजनीगर, मानखुर्द देवनार, घाटकोपर और चुनाभट्टी से 15 दिन के भीतर 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो कि अवैध रूप से मुंबई में रह रहे थे.
ये 10-15 साल से मुंबई में रह रहे थे. ये सभी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे. इन सभी ने फर्जी दस्तावेज के जरिए अपना आधार कार्ड बनवाया था. जांच-पड़ताल के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. मुंबई की तरह दिल्ली में भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जांच के बाद उन्हें बांग्लादेश भेज दिया गया था.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List