वसई विरार मनपा की लापरवाही से दूषित पानी पीने को मजबूर लोग... टैंकर से मिल रहे दूषित पानी से बीमार हो रहे लोग
People are forced to drink contaminated water due to the negligence of Vasai Virar Municipal Corporation... People are falling ill due to the contaminated water being supplied from tankers.
1.jpg)
पानी की किल्ल्त का लाभ उठाते हुए टैंकर पानी माफिया द्वारा पानी के लिए मनमानी वसूली की जा रही हैं। टैंकर से मिलने वाली पानी के मूल्यों में भी हुई 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसके बावजूद नागरिकों को दूषित पानी वितरित किये जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से नागरिकों को अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन मनपा अधिकारी इन पानी माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
विरार : वसई विरार मनपा की जलापूर्ति विभाग टैंकर माफियाओं से मिलीभगत कर उनके इसारे पर कर रही है का, जिसके चलते आम नागरिकों के ऊपर दोहरी आर्थिक बोझ पड़ रही है। मनपा को वॉटर टैक्स देने के बावजूद नागरिकों को झेलनी पड़ रही टैंकर माफियाओ की मनमानी। वसई विरार मनपा में अधिकारियों की मनमानी से केंद्र सरकार का हर घर नल, हर घर जल योजनादम तोड़ रहा है। यह आरोप नागरिकों द्वारा वसई विरार मनपा के जलापूर्ति विभाग पर लगाया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि सूर्या योजना के लिए करोड़ों खर्च के बावजूद मनपा अधिकारीयों की मनमानी के कारण नागरिकों को टैंकर से पानी महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा हैं।
पानी की किल्ल्त का लाभ उठाते हुए टैंकर पानी माफिया द्वारा पानी के लिए मनमानी वसूली की जा रही हैं। टैंकर से मिलने वाली पानी के मूल्यों में भी हुई 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसके बावजूद नागरिकों को दूषित पानी वितरित किये जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से नागरिकों को अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन मनपा अधिकारी इन पानी माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
नागरिकों का कहना हैं कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं तो फ़रवरी और मार्च में तो हालात बद से बदतर हो जायेंगे। यदि मनपा ने नागरिकों के जल संकट का हल नहीं निकाला तो नागरिक सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे। वसई विरार शहर कांग्रेस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश चौबे ने कहा महाराष्ट्र की शिंदे सरकार को राज्य के नागरिकों की चिंता नहीं हैं। शिंदे सरकार के अधिकारी मनमाना कारभार चला रहे हैं। वसई विरार की जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है। जिसका फायदा उठाते हुए टैंकर पानी माफिया नागरिकों से मनमानी पैसों की वसूली कर रहे हैं। लेकिन मनपा अधिकारी मुक दर्शक बने बैठे हैं।
करोड़ों खर्च कर बनी सूर्या जलापूर्ति योजना का काम पूर्ण हो चुका हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पास उद्घाटन करने का वक्त नहीं है। बतादें कि इसी मामले को लेकर बीते सप्ताह भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शर्मिला राजठाकरे के नेतृत्व में महामोर्चा निकाल कर मनपा के खिलाफ आंदोलन कर एक सप्ताह के अंदर जल संकट को दूर करने की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि हल नहीं निकला तो हम खुद मनपा का नल काट देंगे। इस बाबत मनपा जलापूर्ति विभाग क उपायुक्त तानाजी नरले से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List