निर्माण स्थल से रेत की बोरी गिरने से राहगीर की मौत
Pedestrian dies after sand bag falls from construction site

ठाणे; ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर रेत की बोरी गिरने से एक राहगीर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
खडकपाडा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर की शाम सात बजे तब हुई जब पनवेल के खंडा कॉलोनी निवासी धनंजय त्रिभुवन राय (31) एक निर्माण स्थल के पास सड़क से पैदल जा रहे थे।
ठाणे; ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर रेत की बोरी गिरने से एक राहगीर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
खडकपाडा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर की शाम सात बजे तब हुई जब पनवेल के खंडा कॉलोनी निवासी धनंजय त्रिभुवन राय (31) एक निर्माण स्थल के पास सड़क से पैदल जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्माण स्थल की लिफ्ट से रेत की बोरी फिसलकर राय के ऊपर गिर गयी। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।’’
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List