उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर संजय निरुपम ने बोला हमला... दिशा सालियान मामले की हो निष्पक्ष जांच'
Sanjay Nirupam attacks Uddhav Thackeray and Sanjay Raut... 'There should be a fair investigation in the Disha Salian case'
.jpeg)
"मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट किसी ने पढ़ी नहीं है. पहले दिशा की लाज लूटी और अब वही लोग उसका चरित्र हरण कर रहे हैं. मुंबई पुलिस सार्वजनिक रूप से सामने आए. उस समय उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए." संजय निरुपम ने कहा ईद के दौरान रोड पर नमाज पढ़ने के मुद्दे पर कहा कि मुस्लिम भाइयों से अपील करूंगा कि नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाती. रोड पर नमाज पढ़कर माहौल खराब नहीं करें. खुशी-खुशी मस्जिद या घर पर या ईदगाह में नमाज पढ़कर ईद मनाएं. साथ ही मुंबई पुलिस के आदेश का पालन करें.
महाराष्ट्र : शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिशा सालियान की हत्या, रोड पर नमाज, सौगात ए मोदी, सलमान खान सहित कई सियासी मसलों पर राय जाहिर की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना यूबीटी सांसद संजय निरुपम पर भी हमला बोला. संजय निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता का फैसला अब तक स्वीकार नहीं किया है. यह महाराष्ट्र की जनता का अपमान है. संजय निरुपम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संजय राउत ने बयान दिया था कि सत्ता पर गधे बैठे हैं. यानी वह स्वीकार करते हैं कि जनता ने महायुती को खूब प्यार दिया और विधानसभा चुनाव में विजयी बनाया.
दिशा सालियान की मौत पर संजय निरुपम ने कहा, "मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट किसी ने पढ़ी नहीं है. पहले दिशा की लाज लूटी और अब वही लोग उसका चरित्र हरण कर रहे हैं. मुंबई पुलिस सार्वजनिक रूप से सामने आए. उस समय उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए." संजय निरुपम ने कहा ईद के दौरान रोड पर नमाज पढ़ने के मुद्दे पर कहा कि मुस्लिम भाइयों से अपील करूंगा कि नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाती. रोड पर नमाज पढ़कर माहौल खराब नहीं करें. खुशी-खुशी मस्जिद या घर पर या ईदगाह में नमाज पढ़कर ईद मनाएं. साथ ही मुंबई पुलिस के आदेश का पालन करें.
सौगात ए मोदी पर पर उन्होंने कहा कि शिवसेना शिंदे कभी मुस्लिम के खिलाफ नहीं है. हमारा विरोध दंगाई प्रवृत्ति वाले मुस्लिम और बांग्लादेशी रोहिंग्या, जिनका प्रेम पाकिस्तान से है से है. देश से प्रेम करने वाले मुस्लिम को सौगात ए मोदी दे रही तो इसका विरोध क्यों? सिर्फ मुस्लिम वोट से UBT बची है, इसलिए सौगात मोदी से वो डर रहे हैं.
शिवसेना नेता निरुपम के मुताबिक सलमान खान द्वारा राम मंदिर दर्शाने वाली 35 लाख की घड़ी पहनने पर कहा कि कुछ मुस्लिम उन्हें संघ प्रेमी बता रहे हैं? सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है, डायल में राम मंदिर का चित्र है. शिवसेना एकनाथ उसका स्वागत करती है. अगर डायल में ताजमहल या कुतुब मीनार होता तो क्या लोग उसका विरोध करते क्या? अगर सलमान खान राम मंदिर दर्शाने वाली घड़ी पहनते हैं तो उसपर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए.
उन्होंने वाराणसी नगर निगम द्वारा नवरात्रि के समय मांस की दुकानों बंद रखने के मसले पर कहा कि अब 9 दिन मीट व्यवसाय वाले दुकान खोलने की हिमाकत नहीं करेंगे. हम लोग भी MIDC पुलिस स्टेशन जाकर सड़क पर स्वारमा बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे.
संघ के 100 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि तमाम स्वयंसेवकों को बधाई देते कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा को जारी रखा. जश्न मनाने का उन्हें अधिकार है. PM मोदी खुद प्रचारक रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस मौके पर गर्व होगा. बता दें कि 27 मार्च को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवसेना UBT को असली शिवसेना कहा था. वहीं शिंदे की शिवसेना को कई बार गद्दार कहा था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List