सुरक्षाकर्मियों पर हमला करके छह किशोर सुधार गृह से भागे
Six teenagers escaped from the correctional home after attacking the security personnel
.jpg)
नागपुर, एक सरकारी सुधार गृह में छह किशोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और वहां से भाग गये। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कपिल नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सभी किशोर रविवार सुबह यहां पाटनकर स्क्वायर स्थित सुधार गृह से भाग गये।
उन्होंने बताया कि इन किशोंरो की उम्र 17 वर्ष बतायी जा रही है।
नागपुर, एक सरकारी सुधार गृह में छह किशोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और वहां से भाग गये। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कपिल नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सभी किशोर रविवार सुबह यहां पाटनकर स्क्वायर स्थित सुधार गृह से भाग गये।
उन्होंने बताया कि इन किशोंरो की उम्र 17 वर्ष बतायी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘फरार हुये किशोरों पर चोरी और डकैती जैसे अपराधों का अंजाम देने का आरोप है। किशोर जब सुधारगृह के आंगन में थे, तभी उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया, चाबियां छीन लीं और बाहर भाग गए।’’
उन्होंने बताया कि उनमें से दो गोंदिया के हैं, जबकि बाकी यहां कपिल नगर, हुडकेश्वर, कलमणा और इमामबाड़ा के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि शहर और रेलवे पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List