मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र में आठ ‘अमृत’ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
Modi will lay the foundation stone of eight 'Amrit' projects in Maharashtra on January 19

मुंबई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है।
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है ।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में सुबह करीब पौने 11 बजे आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह राज्य में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत (अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित 90,000 से अधिक आवासों को लाभार्थियों को समर्पित करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 आवासों को भी लोगों को समर्पित करेंगे जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक और चालक शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान मोदी महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत भी करेंगे।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List