ट्रैफ़िक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए खार सबवे पर मनपा बनाएगी ब्रिज, बांद्रा टर्मिनस पहुंचना होगा आसान...
To get rid of the problem of traffic jam, Municipal Corporation will build a bridge on Khar subway, it will be easy to reach Bandra Terminus...
17.jpg)
मनपा की योजना है कि फ्लाईओवर के जरिए खार ईस्ट और वेस्ट को जोड़ा जाएगा। यह ब्रिज एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ेगा। इससे गाड़ियों की आवाजाही सबवे से काफी कम हो जाएगी। बारिश के दिनों में खार सबवे की स्थिति काफी खराब हो जाती है। जलजमाव के कारण गाड़ियों की आवाजाही बार-बार रोकी जाती है इससे सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस ब्रिज के बनने से खार के साथ सांताक्रुज, बांद्रा , एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
मुंबई : खार सबवे में ट्रैफ़िक जाम होने से आसपास के लोगो को बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मनपा ने खार सबवे पर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। ब्रिज बनाने की प्रक्रिया मनपा ने शुरू कर दी है। ब्रिज के बनने से बांद्रा स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस जाने वालों को बड़ी रहत मिलेगी।
मनपा ने बांद्रा पूर्व में स्टेशन से टर्मिनस तक ब्रिज बनाने का फैसला किया है। इसके बनने से यात्रियों को टर्मिनस जाने में भी बड़ी आसानी होगी। बांद्रा टर्मिनस जाने के लिए लोगो को आटो रिक्शा वालो की मनमानी से भी छुटकारा मिलेगा। बता दे कि नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्थानीय दौरे के दौरान लोगों ने इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या की शिकायत की थी।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों को आश्वासन दिया था कि यहां खार सब वे के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस संबंध में रेलवे और मनपा अधिकारी समन्वय कर फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता निकालेंगे। मनपा ब्रिज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मनपा आयुक्त ने हमें इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का आदेश दिया है।
मनपा की योजना है कि फ्लाईओवर के जरिए खार ईस्ट और वेस्ट को जोड़ा जाएगा। यह ब्रिज एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ेगा। इससे गाड़ियों की आवाजाही सबवे से काफी कम हो जाएगी। बारिश के दिनों में खार सबवे की स्थिति काफी खराब हो जाती है। जलजमाव के कारण गाड़ियों की आवाजाही बार-बार रोकी जाती है इससे सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस ब्रिज के बनने से खार के साथ सांताक्रुज, बांद्रा , एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List