भंडारा के एक किसान पुत्र की ‘लाडला भाई’ योजना बनाने की CM शिंदे से मांग...
A farmer's son from Bhandara demands CM Shinde to make a 'Laadla Bhai' scheme...

किसान पुत्र जयपाल प्रकाश भंडारकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से ‘लाडली बहन’ की तर्ज पर ‘लाडला भाई’ योजना शुरू करने की मांग की है। स्नातक तक शिक्षित जयपाल के पास 6 एकड़ का खेत है। वह इस खेत से चावल और अन्य फसलें उगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन किसानी में बढ़ते जोखिम को देखते हुए कोई अपनी बेटी का विवाह जयपाल जैसे युवाओं के साथ करने को तैयार नहीं हो रहा है।
भंडारा: महंगाई और बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। यहां तक खराब हो चुके हैं कि बेरोजगारी के कारण नवयुवकों का विवाह भी नहीं हो पा रहा है। भंडारा के एक किसान पुत्र ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ध्यान इसी समस्या की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है।
सोशल मीडिया में किसान पुत्र की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथ में एक बड़ा सा पोस्टर लिए खड़ा है, जिस पर लिखा है कि मुख्यमंत्री साहब, लाडली बहन की तरह कोई लाडला भाई योजना भी लाएं, क्योंकि बेरोजगारी के कारण हम लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है।
किसान पुत्र जयपाल प्रकाश भंडारकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से ‘लाडली बहन’ की तर्ज पर ‘लाडला भाई’ योजना शुरू करने की मांग की है। स्नातक तक शिक्षित जयपाल के पास 6 एकड़ का खेत है। वह इस खेत से चावल और अन्य फसलें उगाकर अपना जीवन यापन करते हैं।
लेकिन किसानी में बढ़ते जोखिम को देखते हुए कोई अपनी बेटी का विवाह जयपाल जैसे युवाओं के साथ करने को तैयार नहीं हो रहा है। इसके लिए जयपाल हाथ में तख्ती लेकर गांव के चौराहे पर खड़े हो गए हैं। जयपाल का कहना है कि किसानों और उनके छोटे बच्चों की हालत बेहद खराब है, जबकि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा कहीं न कहीं पीछे छूट गया है।
गौरतलब हो कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महाराष्ट्र की महायुति सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधान मंडल के मानसून सत्र में वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा घोषित की गई ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन’ योजना भी इसी का हिस्सा है। इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देगी। हालांकि सरकार की इस घोषणा को लोग चुनावी चाल ही मान रहे हैं। लेकिन फिर भी योजना के प्रति महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List