अबॉर्शन के बाद हुई प्रेमिका की मौत तो शख्स ने की शर्मनाक हरकत, शव के साथ बच्चों को भी नदीं में फेंका
When his girlfriend died after abortion, the man did a shameful act, threw the children along with the dead body in the river

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की अबॉर्शन के बाद मौत होने के चलते उसके शव को नदीं में फेंक दिया। खौफनाक बात यह भी है कि आरोपी ने गर्लफ्रेंड के रोते दो बच्चों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें ही नदी में फेंक दिया।
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की अबॉर्शन के बाद मौत होने के चलते उसके शव को नदीं में फेंक दिया। खौफनाक बात यह भी है कि आरोपी ने गर्लफ्रेंड के रोते दो बच्चों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें ही नदी में फेंक दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना का पता चलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इस घटना की शुरुआत नवी मुंबई के एक अस्पताल से शुरू होती है, जहां एक 25 साल की महिला अबॉर्शन कराने आई थी। अबॉर्शन के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के शव को इंद्रायनी नदी में फेंक दिया। वहीं जब वह शव को नदी में फेंक रहा था तो महिला के 2 और 5 साल के मासूम बच्चे रोने लगे। ऐसे में उस हैवान शख्स ने उन दोनों को भी धक्का दे दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रहती थी और आरोपी गजेंद्र क साथ रिलेशनशिप में थी। प्रेग्नेंट होने के बाद दोनों ने ही अबॉर्शन कराने का फैसला किया था लेकिन अस्पताल में लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि शव को फेंकने में एक एजेंट भी शामिल था, जिसने उसे अबॉर्शन कराने के लिए एडमिट कराया था। घटना के कई दिन बाद आरोपी गजेंद्र औऱ उनका साथी रवि ऐसे व्यवहार कर रहे थे, मानों कि कुछ हुआ ही नहीं है। दूसरी ओर महिला के परिजन उससे लगातार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था।
कॉल डिटेल्स से खुली अपराध की कहानी
ऐसे में पुलिस के पास जाकर मृतक महिला के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो कॉल डीटेंल्स से गजेंद्र लपेटे में आ गया। पुलिस ने ध्यान दिया कि महिला को गजेंद्र फोन करता रहता था, और दिन में कई-कई बार बात करता था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने सारा सच उगल दिया, कोर्ट ने दोनों को ही 30 जुलाई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List