विधायक नितेश राणे के विवादित बयान पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान
AIMIM leader Waris Pathan got angry over controversial statement of MLA Nitesh Rane

वारिस पठान ने नितेश राणे पर तंज कसते हुए कहा कि "राणे ने पहले कहा था कि हम मुसलमानों को मस्जिद में घुस-घुस कर मारेंगे. मैं कहता हूं कि मस्जिद में आएगा दो टांगों पर, लेकिन वापस स्ट्रेचर पर जाएगा." वारिस पठान ने कहा कि "नितेश राणे कह रहे हैं कि 24 घंटे के अंदर पुलिस को छुट्टी दे दो, इसके बाद हम अपनी ताकत तुम्हे दिखा देंगे. अगर यही बात वारिस पठान ने कही होती, तो आज मुझे ये लोग जेल में डाल देते."
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे आए दिन अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने संगोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ 24 घंटे के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी जाए. इसके बाद हम अपनी ताकत दिखा देंगे. अब बीजेपी नेता के इस बयान पर एआईएमआईएम ने पलटवार किया है. AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि हर रोज ये लोग गलत बयानबाजी करते हैं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले माहौल खराब करना चाहती है.
वारिस पठान ने नितेश राणे पर तंज कसते हुए कहा कि "राणे ने पहले कहा था कि हम मुसलमानों को मस्जिद में घुस-घुस कर मारेंगे. मैं कहता हूं कि मस्जिद में आएगा दो टांगों पर, लेकिन वापस स्ट्रेचर पर जाएगा." वारिस पठान ने कहा कि "नितेश राणे कह रहे हैं कि 24 घंटे के अंदर पुलिस को छुट्टी दे दो, इसके बाद हम अपनी ताकत तुम्हे दिखा देंगे. अगर यही बात वारिस पठान ने कही होती, तो आज मुझे ये लोग जेल में डाल देते."
उन्होंने आगे कहा कि "सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से यह विवादित बयान है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मैं जानना चाहता हूं कि आखिर पुलिस अब तक खामोश क्यों है? पुलिस क्यों कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है? आखिर पुलिस को क्या हो गया है? इससे पता चलता है कि बीजेपी राज्य में दंगा-फसाद पैदा करना चाहती है. वह चाहती है कि कैसे भी करके राज्य में तनाव का माहौल पैदा किया जाए, ताकि लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटक जाए."
वारिस पठान ने कहा कि "इन लोगों को पता है कि इन्होंने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है, इसलिए यह लोग राज्य में सियासी माहौल खराब करने के लिए इस तरह के विवादित बयान दे रहे हैं. इससे पहले रामगिरी ने हमारे हुजूर को लेकर विवादित बयान दिया था. हमने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन अफसोस कार्रवाई नहीं की गई."
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List