अबू आजमी ने अखिलेश यादव को किया अलर्ट, कहा- 'परिणाम चाहे कुछ भी हो...'
Abu Azmi alerted Akhilesh Yadav, said- 'Whatever be the result...'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारों को लेकर मंथन जारी है. आज (बुधवार, 16 अक्टूबर) ही शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. हालांकि एमवीए में सीटों की आस लगाए बैठी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका लग सकता है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारों को लेकर मंथन जारी है. आज (बुधवार, 16 अक्टूबर) ही शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. हालांकि एमवीए में सीटों की आस लगाए बैठी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका लग सकता है.
इन अटकलों के बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि बिना बात-चीत किए किसी भी पक्ष द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा. मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक आजमी ने एक्स पर लिखा, ''महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी), या शिवसेना (उबाठा) हो, वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए या बिना विश्वास में लेते हुए-विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते है, इसका मतलब है की वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते.''
अबू आजमी ने कहा, ''समाजवादी पार्टी से बिना बात-चीत किए किसी भी पक्ष द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा. जब की महाविकास अघाड़ी का उद्देश्य-सभी सेक्युलर पार्टियों को साथ रखना और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ लड़ना है.'' उन्होंने कहा, ''इस परिस्थितियों में, मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुमति चाहूंगा की महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो-समाजवादी पार्टी जिन विधानसभाओं में मज़बूत है ऐसी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी.''
बता दें कि समाजवादी पार्टी लंबे समय से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. जुलाई के महीने में ही सपा के ज्यादातर सांसदों ने महाराष्ट्र का दौरा किया था. जुलाई में ही जब महाराष्ट्र में एमवीए (महाविकास अघाड़ी) में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में हमारे दो विधायक हैं. नगरसेवक रहे हैं. हमारी पार्टी के एक समय में हमारे चार से पांच विधायक थे.
जहां संगठन होगा और जहां हम गठबंधन में जीत सकते हैं वहीं सीटों पर विचार करेंगे.'' महाराष्ट्र में एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) शामिल है. ऐसे में अबू आजमी के बयान के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अपने खाते से सीटें देती है या फिर एमवीए में अलग से सीटों पर बात होती है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List