MVA और महायुति के प्रत्याशियों ने छपवाए उर्दू में पर्चे... दोनों गुटों में लगी मुस्लिम वोटरों को लुभाने की होड़
MVA and Mahayuti candidates printed pamphlets in Urdu... Both groups are competing to woo Muslim voters

महायुति और महा विकास अघाड़ी के उम्मदवारों ने मुस्लिम मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की है। महायुति और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उर्दू में पम्प्लेट छपवाकर मुसलमानों के लिए उनके द्वारा किए कामों को बताया। साथ ही कहा कि मुझे कामयाब बनाएं।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोशिशों में लगे हुए हैं। शिवसेना के दोनों गुटों में अब मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर करने की हाेड़ लग गई है। इस बीच मुंबई की दिंडोशी विधानसभा सीट से महायुति और महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशियों ने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए उर्दू में पर्चे छपवाए हैं। दोनों ही दलों के उम्मीदवारों ने मुस्लिम समाज के लिए किए गए उनके कामों को इन पर्चों के माध्यम से बताया है।
महायुति और महा विकास अघाड़ी के उम्मदवारों ने मुस्लिम मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की है। महायुति और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने उर्दू में पम्प्लेट छपवाकर मुसलमानों के लिए उनके द्वारा किए कामों को बताया। साथ ही कहा कि मुझे कामयाब बनाएं।
संजय निरुपम के पम्प्लेट में लिखा है कि सांसद रहते इलाके की मस्जिद का मामला हल कराया, मुस्लिम बच्चियों को मौलाना आजाद छात्रवृत्ति दिलाई, निर्दोष मुस्लिम बच्चों को जेल से छुड़ाया का काम किया। हिंदू मुस्लिम सौहार्द्र बनाए रखने की कोशिश करना।
वहीं दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी और उद्धव गुट के प्रत्याशी सुनील प्रभु ने उर्दू में छपे पर्चे में लिखा कि “2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर दिन बुधवार को होगा। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), समाजवादी और कई अन्य पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।” “शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार सुनील प्रभु ने विधायक रहते मुसलमानों और मुस्लिम इलाके के लिए काम किए हैं।
इस बार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। मुस्लिम मतदाताओं से अपील है कि तीन नंबर का बटन दबाकर शिवसेना (यूबीटी) के सुनील प्रभु को भारी मतों से विजयी बनाएं।” बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। मुंबई की दिंडोशी विधानसभा सीट पर शिवसेना के दाेनों गुटों में कांटे के मुकाबला होने की उम्मीद है। इस सीट से दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List