शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे पुण्यतिथि पर पोस्टर वॉर, मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा...
Poster war on Shivsena founder Bal Thackeray's death anniversary, I will not let Shivsena become Congress...
शिवसेना प्रमुख संजय मोरे की तरफ से अखबारों में दिए गए विज्ञापन में बाल ठाकरे के एक पुराने वक्तव्य के जरिए प्रहार किया गया है। बाल ठाकरे की एक बड़ी तस्वीर के साथ इसमें लिखा गया है कि मैं, मेरी शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। मत बालासाहेब के विचारों को। यानी धनुष बाण को।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 18 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पहुंचने के एक दिन पहले शिवसेना संस्थापक हिंदुहृदयसम्राट बाल ठाकरे की पुण्य तिथि यानी स्मृति दिवस के मौके पर शिवसेना के दोनों खेमों की तरफ से पोस्टर वॉर सामने आया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की तरफ से प्रकाशित किए गए विज्ञापन में उद्धव ठाकरे के खेमे वाली शिवसेना यूबीटी पर तीखा हमला बोला गया है।
शिवसेना प्रमुख संजय मोरे की तरफ से अखबारों में दिए गए विज्ञापन में बाल ठाकरे के एक पुराने वक्तव्य के जरिए प्रहार किया गया है। बाल ठाकरे की एक बड़ी तस्वीर के साथ इसमें लिखा गया है कि मैं, मेरी शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। मत बालासाहेब के विचारों को। यानी धनुष बाण को।
महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विज्ञापन में लिखा है कि भय, भूख, भ्रष्टाचार का अंधकार दूर करेगी मशाल। नीचे लिखा है कि मैं बाबासाहेब की मशाल। 19 जून, 1966 को जन्मे बाल ठाकरे का साल 2012 में 17 नवंबर को निधन हुआ था। तब इस दिन को शिवसैनिक स्मृति दिन के तौर पर मनाते हैं। बाल ठाकरे के बाद उनके बेटे उद्धव ठाकरे पार्टी के प्रमुख बने थे।
एमवीए सरकार बनने के बाद जब एकनाथ शिंदे अलग हुए थे। तो शिवसेना टूट गई थी। इसके बाद से दोनों खेमों में जुबानी जंग अक्सर सामने आती रही है। विधानसभा चुनावों में जनता के बीच दोनों खेमे अपने को असली सेना साबित करने में जुटे हैं। ऐसे में जब चुनाव प्रचार की समाप्ति में सिर्फ एक दिन बाकी है तब शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को सीधे निशाने पर लिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 81 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं तो वहीं उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना 95 सीटों पर मैदान में है।
Comment List