विरार में लूट की शिकार बनी 41 वर्षीय महिला
41-year-old woman becomes victim of robbery in Virar
10.jpg)
विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दिन दहाड़ एक 41 वर्षीय महिला लूट की शिकार बन गई है। इस संबध में विरार पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, जयश्री शिगवण (41), निवासी-नारंगी, विरार पूर्व में रहती है। बताया गया है कि, 21 नवंबर को, जयश्री ने बैंक ऑफ इंडिया, गणपति मंदिर, साईनाथनगर, विरार पूर्व से खाते से पैसे निकाली और पैदल घर जा रही थी, तकरीबन सुबह 11:15 बजे के आसपास विरार पूर्व के नारंगी रोड स्थित जयश्री के समाने एक दुपहिया मोटर साईकिल से काले रंग से हेलमेट पहने दो अज्ञात शख्स आए और अचानक जयश्री का हाथ से थैली जबरन छीनकर मोटर साईकिल से फरार हो गए।
विरार : विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दिन दहाड़ एक 41 वर्षीय महिला लूट की शिकार बन गई है। इस संबध में विरार पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, जयश्री शिगवण (41), निवासी-नारंगी, विरार पूर्व में रहती है।
बताया गया है कि, 21 नवंबर को, जयश्री ने बैंक ऑफ इंडिया, गणपति मंदिर, साईनाथनगर, विरार पूर्व से खाते से पैसे निकाली और पैदल घर जा रही थी, तकरीबन सुबह 11:15 बजे के आसपास विरार पूर्व के नारंगी रोड स्थित जयश्री के समाने एक दुपहिया मोटर साईकिल से काले रंग से हेलमेट पहने दो अज्ञात शख्स आए और अचानक जयश्री का हाथ से थैली जबरन छीनकर मोटर साईकिल से फरार हो गए। जयश्री ने अपनी शिकायत में विरार पुलिस को बताई है कि, अज्ञात लुटेरे ने 30 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल लेकर गए हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List