भिवंडी में दहेज के लिए पत्नी को बेल्ट से पीटने वाले पति समेत सास और ननद पर केस दर्ज...
A case has been registered against the husband, mother-in-law and sister-in-law for beating the wife with a belt for dowry in Bhiwandi...
पीड़िता के अनुसार, पति शराब के नशे में उसे बेल्ट से पीटता था और उसकी सास व ननद दहेज की मांग को लेकर उसे ताने देती थीं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की सीमा समाप्त होने के बाद उसने अपने मायके जाकर भरोसा सेल की मदद ली। भरोसा सेल की सहायता से पीड़िता की शिकायत पर भिवंडी के शांतीनगर पुलिस पति संदिप वेंकटेश्वर काकुला, सास विजयलक्ष्मी और ननद सरिता के खिलाफ धारा 498 (A), 323, 504, 34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला समाज में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित करता है।
भिवंडी : शादी के बाद तीन वर्षों तक दहेज की मांग और प्रताड़ना सहने वाली 31 वर्षीय महिला ने आखिरकार ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का कदम उठाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे शराब के नशे में बेल्ट से पीटता था, और सास- ननद भी दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थीं। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि शादी के तुरंत बाद से ही उसका पति संदिप वेंकटेश्वर काकुला, सास विजयलक्ष्मी और ननद सरिता उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। उन्होंने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ शादीशुदा जीवन में अन्य महिलाओं के साथ पति के कथित अनैतिक संबंधों का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, पति शराब के नशे में उसे बेल्ट से पीटता था और उसकी सास व ननद दहेज की मांग को लेकर उसे ताने देती थीं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की सीमा समाप्त होने के बाद उसने अपने मायके जाकर भरोसा सेल की मदद ली।
भरोसा सेल की सहायता से पीड़िता की शिकायत पर भिवंडी के शांतीनगर पुलिस पति संदिप वेंकटेश्वर काकुला, सास विजयलक्ष्मी और ननद सरिता के खिलाफ धारा 498 (A), 323, 504, 34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला समाज में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित करता है।
Comment List