used to do snatching in filmy style
Maharashtra 

बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे बदलापुर पूर्व पुलिस ने बदलापुर में महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर लूटपाट करने वाले प्रवीण पाटिल नामक एक चेन स्नेचिंग के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पढ़ा लिखा युवक है व उसने यूट्यूब पर लूटपाट के वीडियो देखकर उसने यह रास्ता अख्तियार किया था। पिछले 15 से 20 दिनों में इस युवक ने सोने की चेन को लूटने की 5 वारदातों को अंजाम दिया था।
Read More...

Advertisement