नरीमन प्वॉइंट में फाइव स्टार होटल में महिला का शव मिला; मामले की जांच शुरू
Woman's body found in a five star hotel in Nariman Point; investigation begins
दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल में 60 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।मरीन ड्राइव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विनौती मेहतान (60) का शव रविवार दोपहर को मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, न ही उसकी मौत के संबंध में अभी तक कोई संदिग्ध चीज मिली है।
मुंबई : दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल में 60 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।मरीन ड्राइव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विनौती मेहतान (60) का शव रविवार दोपहर को मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, न ही उसकी मौत के संबंध में अभी तक कोई संदिग्ध चीज मिली है। मौत का सही कारण जानने के लिए विसरा का नमूना फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।’’
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले दो सप्ताह से होटल में रह रही थी। उसने 24 घंटे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसने दरवाजे पर दस्तक देने और फोन पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया।’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
Comment List