Big incident
Mumbai 

पालघर के हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग की बड़ी घटना, एक-एक कर बीमार पड़ी 64 छात्राएं...

पालघर के हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग की बड़ी घटना, एक-एक कर बीमार पड़ी 64 छात्राएं... पालघर जिले के दहानु के यह घटना रांकोल गांव के आवासीय विद्यालय में हुई। लगभग 28 छात्राओं को रात करीब 2.30 बजे मतली और उल्टी होने लगी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए कासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उनका इलाज चल रहा था, तब 16 अन्य छात्राओं ने भी इसी तरह के लक्षण बताए और उन्हें ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More...

Advertisement