शिवसेना- बीजेपी नेताओं को लगा झटका! मुंबई वार्ड वार आरक्षण की घोषणा…
Rokthok Lekhani
मुंबई : महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पिछले हफ्ते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित 14 नगर निगमों को ओबीसी सीटों के बिना 31 मई को आरक्षण लॉटरी आयोजित करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद मंगलवार से नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने की पूरी तैयारी हो चुकी है। ऐसे में शिवसेना और बीजेपी के लिए बेहद अहम मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए वार्डवार आरक्षण की घोषणा कर दी गई है, जिसमें दोनों ही पार्टी के कई नेताओं को बड़ा झटका लगा है।
मुंबई के रंगशारदा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में समारोह में लॉटरी (बीएमसी वार्ड) से आरक्षित वार्डों का चयन किया गया। ऐसे में नगर निगम में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज की लॉटरी के लिए हो गया। दरअसल, राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आगामी बीएमसी नगर निगम के लिए 236 वार्ड आरक्षण के लिए बांद्रा के रंगशारदा सभागार में लॉटरी निकाली गई। अधिसूचना के मुताबिक महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और सामन्य वर्ग सीटों के लिए लॉटरी निकाली जानी थी, जिसके जरिए एससी-एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित वार्डों का फैसला किया गया। ऐसे में मौजूदा और इच्छुक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी हो गया। ऐसे में मुंबई में कई स्थापित नगरसेवकों (पार्षदों ) को झटका लगा है।
अनुसूचित जाति और महिला आरक्षण के कारण चुने हुए नगरसेवक अपना वार्ड खो रहे हैं। इससे सभी दलों के पार्षद प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अब राजनीतिक दलों को अपने-अपने आरक्षित वार्डों में नए प्रत्याशी तलाशने और स्थापित पार्षदों के लिए दूसरा वार्ड तलाशने की दोहरी कवायद करनी होगी। ऐसे में मुंबई में कई स्थापित नगरसेवकों (पार्षदों ) को झटका लगा है। अनुसूचित जाति और महिला आरक्षण के कारण चुने हुए नगरसेवक अपना वार्ड खो रहे हैं। इससे सभी दलों के पार्षद प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अब राजनीतिक दलों को अपने-अपने आरक्षित वार्डों में नए प्रत्याशी तलाशने और स्थापित पार्षदों के लिए दूसरा वार्ड तलाशने की दोहरी कवायद करनी होगी।
Comment List