भिवंडी में 14 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़... मामला दर्ज
14 year old girl molested in Bhiwandi... case registered
पुलिस के मुताबिक अंजूरफाटा परिसर की रहने वाली 14 वर्षीय एक छात्रा को पिछले जुलाई माह से स्कूल जाते समय छेड़छाड़ कर रहा था। सितंबर 5 तारीख दोपहर के समय जब छात्रा घर में अकेली थी तब आरोपी सागर उसके घर में जबरदस्ती घुस गया और कहने लगा कि मै तुमसे प्यार करता हूं।
भिवंडी : शहर के अंजूरफाटा परिसर के रहने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की घटना घटित हुई है। पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने इसी परिसर के रहने वाले सागर वाघ नामक युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक अंजूरफाटा परिसर की रहने वाली 14 वर्षीय एक छात्रा को पिछले जुलाई माह से स्कूल जाते समय छेड़छाड़ कर रहा था। सितंबर 5 तारीख दोपहर के समय जब छात्रा घर में अकेली थी तब आरोपी सागर उसके घर में जबरदस्ती घुस गया और कहने लगा कि मै तुमसे प्यार करता हूं।
इस प्रकार बोलते हुए छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान छात्रा ने अपने पिता को फोन किया। जब वह घर पर आऐ तो आरोपी सागर वाघ ने उनके साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करने लगा। इसकी शिकायत छात्रा की मॉ ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।
Comment List