बाबा सिद्दीकी हत्या कांड मामले में सभी आरोपियों को 25 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी 

All the accused in Baba Siddiqui murder case will be in police custody till October 25

बाबा सिद्दीकी हत्या कांड मामले में सभी आरोपियों को 25 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी 

बाबा सिद्दीकी हत्या कांड मामले में मुंबई पुलिस को 4 आरोपियों की कस्टडी फिर से मिल गई है। इन सभी आरोपियों की रिमांड खत्म हो रही थी, जिस कारण पुलिस ने कोर्ट में इन सभी को पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की दलील सुनने के बाद इन आरोपियों की कस्टडी बढ़ा दी है। बता दें कि अभी तक इस मामले में पुलिस 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को जिन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था उनके नाम धर्मराज कश्यप, गुरनैल सिंह, हरीश बालक राम और प्रवीण लोनकर हैं।

मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्या कांड मामले में मुंबई पुलिस को 4 आरोपियों की कस्टडी फिर से मिल गई है। इन सभी आरोपियों की रिमांड खत्म हो रही थी, जिस कारण पुलिस ने कोर्ट में इन सभी को पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की दलील सुनने के बाद इन आरोपियों की कस्टडी बढ़ा दी है। बता दें कि अभी तक इस मामले में पुलिस 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को जिन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था उनके नाम धर्मराज कश्यप, गुरनैल सिंह, हरीश बालक राम और प्रवीण लोनकर हैं। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इन सभी आरोपियों को 25 अक्टूबर तक फिर से पुलिस कस्टडी में भेजा दिया है। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि इन चारों को अन्य आरोपियों के साथ बिठाकर पूछताछ करना है जिस कारण हमें थोड़ा और समय चाहिए।

पुलिस ने आगे कोर्ट को बताया कि फिलहाल आरोपियों के कई लिंक आपस में मिल रहे हैं जिसको लेकर जांच करनी है। साथ ही पैसे का ट्रांजैक्शन और अन्य आरोपियों के साथ क्या संबंध है यह भी जानना है। इसके अलावा, आरोपियों द्वारा जो बयान दिए गए हैं इसकी पुष्टि करना भी आवश्यक है इसीलिए जांच के लिए कस्टडी दी जानी चाहिए। वहीं, पुलिस ने जिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें आमने-सामने बिठाकर पूछता की जाएगी ताकि केस को ठीक तरह से समझा जा सके। इस पर कोर्ट ने विचार विमर्श कर हामी दी और 25 अक्टूबर तक सभी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया। 

Read More  ठाणे के कोपरी में अनुमति से अधिक पटाखों का भंडारण एवं अवैध बिक्री? हाईकोर्ट ने दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया

गौरतलब है कि पुलिस ने बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में अब तक दो शूटर्स समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ये सभी आरोपी पुलिस की कस्टडी रिमांड में हैं। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इस हत्या की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

Read More मुंबई: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को ईडी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया 

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मुंबई: 16 वर्षीय लड़की की लोकल से दुर्घटना में मौत  मुंबई: 16 वर्षीय लड़की की लोकल से दुर्घटना में मौत 
सीवुड्स दारावे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 16 वर्षीय लड़की की लोकल से टक्कर में मौत हो...
ठाणे के कोपरी में अनुमति से अधिक पटाखों का भंडारण एवं अवैध बिक्री? हाईकोर्ट ने दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया
मीरा रोड की 54 वर्षीय गृहिणी से साइबर अपराधियों ने 50,000 रुपये उड़ा लिए
मुंबई: 5 करोड़ की बरामदगी पर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सचिन वाजे को भ्रष्टाचार मामले में दी जमानत; लेकिन जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे
महाराष्ट्र : चुनाव से पहले पुलिस ने एक कार जब्त की है। कार से भारी मात्रा में कैश बरामद
महाराष्ट्र : कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 25 अक्टूबर को जारी होगी

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media