मिरा भायंदर शहर में फैल रहा नशे का कारोबार...
Drug business is spreading in Mira Bhayander city...
पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे यह कारोबार चल रहा है इसमे कही ना कही पुलिस विभाग पर भी उंगलियां उठ रही है। इस शहर मे पुलिस का इतना तगड़ा बंदोबस्त होने के बावजूद यह नशा शहर के अंदर किस तरह आ रहा है। यह नशा करने वाले नशेडीयो से शहर के लोग भी परेशान है। इन नशेडीयो द्वारा चोरी एवं लुट जैसी कई घटनाएं हो चुकी है।
भायंदर : मिरा भायंदर शहर मे दिन प्रतिदिन चरस एवं गाजा का सेवन करने वालों की तादाद बढ़ रही है। नशे का सेवन करने वाले यह लोग ज्यादा तर कम उम्र के बच्चे हैं। इन नशेड़ियों में झोपड़पट्टी से लेकर अच्छी सोसायटीयों मे रहने वाले बच्चे एवं अन्य लोग शामिल हैं। यहां सवाल यह उठता है कि इन कम उम्र के बच्चों को यह नशीला पदार्थ आसानी से कैसे मिल रहा है?
पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे यह कारोबार चल रहा है इसमे कही ना कही पुलिस विभाग पर भी उंगलियां उठ रही है। इस शहर मे पुलिस का इतना तगड़ा बंदोबस्त होने के बावजूद यह नशा शहर के अंदर किस तरह आ रहा है। यह नशा करने वाले नशेडीयो से शहर के लोग भी परेशान है। इन नशेडीयो द्वारा चोरी एवं लुट जैसी कई घटनाएं हो चुकी है।
शहर के लोगों द्वारा इनके खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस विभाग का इनके प्रति नरम रवैया है। यह नशेड़ी झुंड मे इकट्ठा होकर नशा करते हैं, अगर कोई इनका विरोध करता है तो यह लोग उनके साथ मार-पीट तक करने लगते हैं। इस समस्या के प्रति समाजसेवक छितरमल गुप्ता ने कई बार मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक शिकायतें की हैं और इस नशे के कारोबार को खत्म करने की मांग की।
Comment List