मुंबई में पिछले वर्ष का टूटा रिकॉर्ड, जलापूर्ति करनेवाली ७ झीलों में झमाझम बरसे बदरा…
Rokthok Lekhani
मुंबई : पिछले ५ दिनों में महानगर मुंबई और उसके आसपास के जिलों में बादल जमकर बरसे हैं। खुशमिजाज बदरा मुंबई को जलापूर्ति करनेवाली ७ झीलों में झमाझम बरसे हैं। जहां कुछ दिनों पहले मुंबई में शॉर्टेज के चलते पानी सप्लाई में कटौती की गई थी, वहीं अब इतनी बरसात हुई है कि पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
मनपा ने भी मुंबईकरों को खुशखबरी देते हुए जलापूर्ति में होनेवाली १० प्रतिशत पानी की कटौती के निर्णय को रद्द कर दिया है। जून महीने में मुंबई और आसपास के क्षेत्र में न के बराबर बारिश हुई थी, जिसके चलते जलापूर्ति को लेकर मनपा के माथे पर लकीरें आ गई थीं और मनपा ने पिछले महीने २७ जून को १० प्रतिशत जल कटौती शुरू कर दी थी।
लेकिन मात्र ५ से ६ दिनों में जमकर बरसात हुई है, जिसका नतीजा यह रहा कि कटौती रद्द कर दी गई। बता दें कि पिछले महीने २७ जून को जहां एक लाख ३१ हजार एमएलडी पानी ही बचा हुआ था वहीं अब ७ झीलों में ३ लाख ७५ हजार मिलियन लीटर से अधिक पानी जमा हो गया है। यह एक रिकॉर्ड ही है क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में फिलहाल ८ प्रतिशत ज्यादा पानी जमा हुआ है।
बता दें कि अपर वैतरणा, मोदकसागर, तानसा, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे, मध्य वैतरणा जलाशय, भातसा, विहार और तुलसी झीलें हैं जो मुंबई शहर को पानी की आपूर्ति करती हैं। इन झीलों में कुल १४ लाख ४७ हजार ३६३ मिलियन लीटर का उपयोगी जल भंडारण हुआ है। इसी वर्ष २७ जून को पानी आपूर्ति के लिए स्टॉक में मात्र एक लाख ३१ हजार एमएलडी पानी अर्थात ९.१० प्रतिशत पानी ही बचा था।
लेकिन अब २६ प्रतिशत से ज्यादा पानी जमा हुआ है। झील के आसपास के क्षेत्र में संतोषजनक बरसात होने से मनपा ने १० प्रतिशत पानी कटौती के अपने निर्णय को मात्र १० दिनों में रद्द कर दिया है। मनपा फिर भी एहतियात के तौर पर लोगों से अपील कर रही है कि झील क्षेत्र में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बावजूद सावधानी से पानी का उपयोग करें।
Comment List