शाहरुख खान हुए संक्रमित
मुंबई : बॉलीवुड पर एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का काला साया छाने लगा है. बीते दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान (shah Rukh khan) के भी वायरस के चपेट में आने की बड़ी खबर सामने आई है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी हल्के लक्षणों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पई है. एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स के महामारी के चपेट में आने से फिल्म इंडस्ट्री पर फिर से वायरस का खतरा मंडराने लगा है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है
शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का टीजर लॉन्च कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी थी, लेकिन अब उनके कोविड पॉजिटिव होने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ स्टार अक्षय कुमार भी पिछले महीने मई में कोरोना की चपेट में आ गए थे, उनके बाद कैटरीना कैफ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. हालांकि अब एक्ट्रेस ने महामारी को मात दे दी है.
शाहरुख के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट के बारे में अभी और अधिक जानकारी आना बाकी है. उधर, बीएमसी ने शहर को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है क्योंकि कोरोनो वायरस के दैनिक नए मामलों में जबरदस्त स्पाइक देखा गया है. इसी के चलते मुंबई के पॉश के-वेस्ट वार्ड में स्थित फिल्म स्टूडियो को स्टूडियो में पार्टियों का आयोजन नहीं करने का भी निर्देश दिया है. शाहरुख हाल ही में 2023 में अपनी आगामी बैक-टू-बैक रिलीज के कारण चर्चा में रहे हैं.
Comment List