feat
Maharashtra 

अंधविश्वास ! ये बाबा गर्म तवे पर बैठकर देता है आशीर्वाद, दूसरा बाबा करता है ये कारनामा...

अंधविश्वास ! ये बाबा गर्म तवे पर बैठकर देता है आशीर्वाद, दूसरा बाबा करता है ये कारनामा... बाबा का दावा है कि यदि कोई 14 महीनों तक उपवास करता है, ब्रम्हचारी बना रहता है, भगवान का जाप और ज्ञानेश्वरी का पाठ सच्ची आस्था से करता है तो वह भी पानी पर बिना हाथ पर हिलाए तैर सकता है. बता दें कि बाबा गांव-गांव जाकर भागवत गीता पाठ और कीर्तन करते हैं. बाबा के इस दावे के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती दी. उन्होंने भी बाबा की तरह ही पीठ के बल कुएं के तैरकर भी दिखाया. निर्मूलन समिति का कहना है कि यह केवल एक अभ्यास कला है. लोग इसे चमत्कार समझ रहे है. मगर, ऐसा कुछ भा नहीं हैं.
Read More...

Advertisement