60 people

नहीं रुक रहा उत्तरी बुर्किना फासो में नरसंहार... सेना की वर्दी पहने हमलावरों ने 60 लोगों को उतारा मौत के घाट

नहीं रुक रहा उत्तरी बुर्किना फासो में नरसंहार... सेना की वर्दी पहने हमलावरों ने 60 लोगों को उतारा मौत के घाट अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादी लड़ाकों ने बुर्किना फासो में सात साल से हिंसक विद्रोह छेड़ रखा है। हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं जबकि 20 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। इन समूहों ने शांतिपूर्ण देश को अस्थिर और विभाजित कर दिया है, जिससे कारण पिछले साल दो तख्तापलट हुए। सितंबर में हुए दूसरे तख्तापलट के दौरान कैप्टन इब्राहिम त्रोरे ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद नागरिकों की हत्याएं बढ़ गई हैं।
Read More...

Advertisement