default

अमेरिका पर मंडराया डिफॉल्ट होने का खतरा... बिलों के भुगतान करने लायक पैसें नहीं बचे

अमेरिका पर मंडराया डिफॉल्ट होने का खतरा... बिलों के भुगतान करने लायक पैसें नहीं बचे अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन के तरफ से चेतावनी भरी चिठ्ठी मिलने के बाद जो बाइडेन ने तुरंत कांग्रेस के चार सदस्यों के साथ मीटिंग बुलानी पड़ गई. इसके बाद से अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों ने समस्या से उबरने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.  अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन के पत्र में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका को तुरंत डिफॉल्ट से बचने के लिए  $31.4 ट्रिलियन ( 1ट्रिलियन= 1 लाख डॉलर) का भुगतान करना होगा.
Read More...

Advertisement