मुंबई : देश का सबसे लंबे आवासीय 306 मीटर ट्विन टावर बनने जा रहे हैं
Mumbai: Country's tallest residential 306 meter twin towers are going to be built
By Online Desk
On

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देश का सबसे लंबे आवासीय टावर बनने जा रहे हैं. 306 मीटर के ये ट्विन टावर तारदेव इलाके में बनेंगे, जो शहर के सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में से एक है. इस रेजिडेंशियल टावर में अल्ट्रा-लग्जरी लिविंग वाले अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. बता दें, अवान टावर्स के नाम से बनाई जा रहीं ये इमारतें मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड बनवा रहा है, जिसके आर्किटेक्ट मशहूर हफीज कॉन्ट्रैक्टर हैं. अवान टावर्स से मुंबई की शानदार स्काईलाइन के साथ-साथ अरेबियन सागर, क्वीन्स नेकलेस और महालक्ष्मी रेसकोर्स का नजारा देखा जा सकेगा.
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देश का सबसे लंबे आवासीय टावर बनने जा रहे हैं. 306 मीटर के ये ट्विन टावर तारदेव इलाके में बनेंगे, जो शहर के सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में से एक है. इस रेजिडेंशियल टावर में अल्ट्रा-लग्जरी लिविंग वाले अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. बता दें, अवान टावर्स के नाम से बनाई जा रहीं ये इमारतें मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड बनवा रहा है, जिसके आर्किटेक्ट मशहूर हफीज कॉन्ट्रैक्टर हैं. अवान टावर्स से मुंबई की शानदार स्काईलाइन के साथ-साथ अरेबियन सागर, क्वीन्स नेकलेस और महालक्ष्मी रेसकोर्स का नजारा देखा जा सकेगा. अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह इमारत कितने फ्लोर की होगी. हालांकि, 11 मंजिलें पार्किंग और अन्य सुविधाओं के लिए बनाई जाएगी.
अल्ट्रा हाई नेट वर्थ वालों के लिए बनेंगे टावर्स
टावर 2 में 3-4-5 BHK यानी बेडरूम, हॉल, किचेन के अपार्टमेंट होंगे. फ्लैट का एरिया 1300 से 3282 स्क्वायर फीट होगा. ट्विन टावर्स का एरिया 6.5 लाख स्क्वायर फीट होगा. मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड का प्लान देश के हाई नेट-वर्थ वाले और अल्ट्रा हाई नेट-वर्थ वाले लोगों को टारगेट करने का है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनन शाह ने कहा, "आराध्या अवान केवल रेजिडेंस नहीं, बल्कि नियो-लग्जरी लिविंग का बड़ा उदाहरण हैं. देश में आर्किटेक्चर का ऐसा विजन कभी नहीं दिया गया है. अवान वह जगह है जहां वैभव और इनोवेशन एक साथ मिलते हैं. यहां शानदार नजारे, बेजोड़ क्राफ्ट्समैनशिप, कौशल और विश्वस्तरीय सुविधाओं का इकोसिस्टम देखने को मिलता है."
प्राइवेट थिएटर, समर गार्डेन और भी बहुत कुछ
इस प्रोजेकट में 55 से ज्यादा प्रीमियम सुविधाएं होंगी, जिनमें समुद्र का व्यू, इन्फिनिटी पूल, यूएफसी जिम, स्पोर्ट्स लाउंज और शानदार हम्माम बाथ शामिल हैं. इसके अलावा, एंटरटेनमेंट के लिए प्राइवेट थिएटर, बोलिंग ऐली, आर्केड जोन, समर गार्डेन, आउटडोर फार्मर्स कैफे भी इस टावर में होंगे.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
23 Mar 2025 11:44:56
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की आर्थिक...
Comment List