Rs 59 lakhs
Mumbai 

जून में टिटवाला सब डिवीजन में 147 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई ! 59 लाख की बिजली चोरी का खुलासा...

जून में टिटवाला सब डिवीजन में 147 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई ! 59 लाख की बिजली चोरी का खुलासा... महावितरण के टिटवाला उपविभाग में बिजली चोरों के खिलाफ धड़क अभियान लगातार जारी है। जून माह में टिटवाला सब डिवीजन के मांडा, गवेली, कोन और खड़ावली शाखा कार्यालयों पर छापेमारी कर 147 बिजली उपभोक्ताओं पर 59 लाख 24 हजार रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ. कार्रवाई के बाद बिजली चोरी का भुगतान समय पर नहीं करने वाले 60 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुरबाड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Read More...

Advertisement