Fraud in the name of expensive alcohol and food through dating apps
Mumbai 

डेटिंग ऐप्स के जरिए महंगी शराब और खाने के नाम पर ठगी

डेटिंग ऐप्स के जरिए महंगी शराब और खाने के नाम पर ठगी यह बात सामने आई है कि डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों की पहचान कर उन्हें होटलों में महंगी शराब और खाने के नाम पर ठगा जा रहा है। यह होटल मालिक की मिलीभगत से चल रहा है और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहबाज निज़ाम खान (20), स्वपन सैनी (21), आयुष कुमार (20), सरल सिंह (18), राधिका सिंह (18) और राखी सिंधी (23) के रूप में हुई है, ये सभी निवासी हैं। दिल्ली।
Read More...

Advertisement