Sule asked to give a new slogan - No enmity with Eknath Shinde
Maharashtra 

सुले ने नया नारा देने को कहा  - एकनाथ शिंदे से बैर नहीं, देवेंद्र तेरी खैर नहीं

सुले ने नया नारा देने को कहा  - एकनाथ शिंदे से बैर नहीं, देवेंद्र तेरी खैर नहीं विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सुप्रिया सुले ने NCP शरद पवार पार्टी प्रवक्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की. इस बैठक में सुप्रिया सुले ने प्रवक्ताओं को जो आदेश दिया, उससे शरद पवार की पार्टी NCP के मन में आखिर क्या है? इसे लेकर चर्चाएं छिड़ गई हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुप्रिया सुले ने नया नारा देने को कहा है कि एकनाथ शिंदे से बैर नहीं, देवेंद्र तेरी खैर नहीं. 
Read More...

Advertisement