​Mira Road's Sky Walk becomes a shopping centre... taken over by illegal hawkers!
Mumbai 

मीरारोड का स्काई वॉक बना शॉपिंग सेंटर... अवैध फेरीवालों ने किया कब्जा !

मीरारोड का स्काई वॉक बना शॉपिंग सेंटर... अवैध फेरीवालों ने किया कब्जा ! मीरा भाईंदर नगर निगम पूर्व प्रभाग कमिटी सदस्य सज्जी आई पी ने कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्था, धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल आदि के 100 मीटर परिधि और मनपा मार्केट तथा रेलवे स्टेशन के 150 मीटर परिधि में फेरी लगाना प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद अवैध फेरीवालों पर कारवाई नहीं की जाती, जबकि मनपा के संबंधित अधिकारियों को जनता द्वारा चुकाए गए कर (टैक्स) से वेतन दी जाती है। मेरी मांग है की अपने कर्तव्य और अधिकार का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
Read More...

Advertisement