Haj pilgrimage
Mumbai 

मुंबई के मीरारोड में हज यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी... पिता-पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई के मीरारोड में हज यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी...  पिता-पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज मुंबई के मीरारोड निवासी पिता अशफाक अहमद कुरेशी व पुत्र हन्नान अशफाक कुरेशी के खिलाफ नया नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। प्लाईवुड विक्री का कार्य करने वाले शराफत एहसानमुल्ला हुसैन (63) ने नयानगर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है की जनवरी 2024 में नमाज पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकलते समय चर्चा के दौरान उनके ही सोसायटी में रहने वाले हमजा और इलियास ने उन्हे बताया की लकी हज उमराह टूर्स एंड ट्रेवल्स द्वारा अशफाक अहमद कुरेशी हज के लिए भेजने का कार्य करता है।
Read More...

Advertisement