police resorted to lathicharge
Mumbai 

भिवंडी में गणपती विसर्जन के दौरान मूर्ति पर फेंका पत्थर, जमकर हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठी 

भिवंडी में गणपती विसर्जन के दौरान मूर्ति पर फेंका पत्थर, जमकर हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठी  भिवंडी में गणपती विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा था. हर साल की तरह इस बार भी वंजारपट्टी नाका पर हिंदुस्तानी मस्जिद के बाहर एक मंडप बनाकर, मोहल्ला कमेटी और पुलिस बैठकर गणेश मंडल का स्वागत कर रह थे. रात करीब बारह बजे के दौरान घुघट नगर से विर्सजन के लिए नदीनाका कामवारी नदी ले जाया जा रहा था. आरोप है कि भगवान गणेश बड़ी मूर्ति जब वंजरपट्टी नाका से गुजर रही थी, इसी दौरान कुछ युवकों ने मूर्ति पर पथराव कर दिया. इसकी वजह से मूर्ति खंडित हो गई. 
Read More...

Advertisement