Fire breaks out in Dev Corpora building in Thane; 9 people rescued from the spot
Mumbai 

ठाणे के देव कॉर्पोरा बिल्डिंग में आग;  9 लोगों को मौके से बचाया 

ठाणे के देव कॉर्पोरा बिल्डिंग में आग;  9 लोगों को मौके से बचाया  नगर निगम ने जानकारी दी है कि ठाणे के देव कॉर्पोरा बिल्डिंग में आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है. अब तक 9 लोगों को मौके से बचाया जा चुका है. ठाणे नगर निगम के हवाले से बताया गया है कि ठाणे की देव कॉर्पोरा बिल्डिंग में आधी रात को आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब तक 9 लोगों को मौके से बचाया जा चुका है. फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है.
Read More...

Advertisement