Untimely movement of heavy vehicles continues; congestion on Mumbai Nashik Highway
Mumbai 

भारी वाहनों की असमय आवाजाही जारी; मुंबई नासिक हाईवे, मुंब्रा बाईपास पर भीड़

भारी वाहनों की असमय आवाजाही जारी; मुंबई नासिक हाईवे, मुंब्रा बाईपास पर भीड़ एक ओर जहां ठाणेकर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं, वहीं पुलिस की लापरवाही के कारण भारी वाहनों का असमय आवागमन एक बार फिर शुरू हो गया है। ऐसा देखा गया है कि घोड़बंदर रोड पर भारी वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। ऐसे में नागरिक सवाल पूछ रहे हैं कि इन भारी वाहनों के आवागमन पर कब अंकुश लगेगा. ठाणे से बदलापुर और भिवंडी शहर ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आते हैं। मुंबई नासिक हाईवे, घोड़बंदर, ईस्ट एक्सप्रेसवे जैसे महत्वपूर्ण मार्ग इस क्षेत्र से होकर गुजरते हैं।
Read More...

Advertisement