Municipal corporation fails to kill mosquitoes!; Dengue and malaria cases increase
Mumbai 

मुंबई: मच्छरों को मारने में नाकाम मनपा!; डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़े

मुंबई: मच्छरों को मारने में नाकाम मनपा!; डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़े एक फिल्म में नाना पाटकर का बोला एक संवाद काफी मशहूर हुआ था कि एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है। मच्छर से हर कोई परेशान रहता है। यही वजह है कि उक्त संवाद को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालात आज भी बदले नहीं हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक मच्छर आदमी को सालाना २,४०० रुपयों का फटका लगा रहा है। असल में ऐसा मनपा के नकारेपन की वजह से हो रहा है। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि पब्लिक द्वारा मच्छरों को भगानेपर होनेवाले कुल खर्च का सालाना २४०० रुपए हर एक व्यक्ति के हिस्से आ रहा है। मच्छरों को खत्म करने पर मनपा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इस कारण लोगों को मच्छरों को मारने व भगाने पर इतनी रकम खर्च करनी पड़ रही है।
Read More...

Advertisement