Track maintenance machines collide; five railway employees injured
Maharashtra 

नागपुर : ट्रैक मेंटेनेंस मशीनों की टक्कर;  पांच रेल कर्मचारी घायल 

नागपुर : ट्रैक मेंटेनेंस मशीनों की टक्कर;  पांच रेल कर्मचारी घायल  महाराष्ट्र के नागपुर मंडल के चंद्रपुर के पास शनिवार सुबह दो ट्रैक मेंटेनेंस मशीनों की टक्कर हो गई. यह घटना तब हुई जब ये दोनों ट्रेनें एक ही ब्लॉक में थीं. इस दुर्घटना में पांच रेल कर्मचारी घायल हो गए हैं. रेल अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. इस टक्कर के पीछे के कारण की जांच की जाएगी. 
Read More...

Advertisement