ठाणे: हनीमून के लोकेशन को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, गुस्साए ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब
Thane: Fierce fight over honeymoon location, angry father-in-law throws acid on son-in-law
ठाणे जिले में एक ससुर ने अपने ही दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया। खबरों की मानें तो 29 साल के एक नवविवाहित युवक पर उसके ससुर ने हनीमून स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गया। इस बाबत आज मिली जानकारी के अनुसार कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के SSI एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद इबाद अतीक फाल्के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी जाकी गुलाम मुर्तजा खोतल (65) फरार है।
ठाणे: महाराष्ट्र से मिली एक चौंकाने वाली खबर के अनुसार यहां के ठाणे जिले में एक ससुर ने अपने ही दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया। खबरों की मानें तो 29 साल के एक नवविवाहित युवक पर उसके ससुर ने हनीमून स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गया। इस बाबत आज मिली जानकारी के अनुसार कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के SSI एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद इबाद अतीक फाल्के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी जाकी गुलाम मुर्तजा खोतल (65) फरार है।
इस बाबत SSI गौड़ ने कहा कि FIR के अनुसार, फाल्के ने हाल ही में खोतल की बेटी से शादी की थी और वह हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, लेकिन उसके ससुर की इच्छा थी कि बेटी-दामाद विदेश में किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करें, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मामले पर पुलिस की मानें तो , बीते बुधवार रात फाल्के जब घर लौटा और अपनी गाड़ी सड़क के पास खड़ी कर दी। वहीं खोतल, जो अपनी कार में बैठकर फाल्के का इंतजार कर रहा था, उसकी तरफ दौड़ा और कथित तौर पर उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और शरीर झुलस गया।
पुलिस का कहना है कि, मुर्तजा खोतल अपनी बेटी की शादी फाल्के से खत्म करना चाहता था। वह फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है। वहीं खोतल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 124-1 (तेजाब के इस्तेमाल से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 351-3 (आपराधिक धमकी) और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज हुआ है।
वहीं घायल ईबाद की हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टरों का मानना है कि उसके चेहरे और शरीर पर गहरे घाव हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने में लगी है। जानकारी दें कि, बीते माह भी उत्तर प्रदेश के झांसी से भी मामूली बात पर एसिड अटैक की खबर आई थी। तब यहां एक रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों भीड़ गए थे। वहीं मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजाब फेंक दिया,जिससे वहां हड़कम्प ही मच गया। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए थे।
Comment List