7 member
Mumbai 

भिवंडी में राशन किट के नाम पर हजारों महिलाओं से ठगी... 7 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार

भिवंडी में राशन किट के नाम पर हजारों महिलाओं से ठगी... 7 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार भिवंडी के वंजारपट्टी नाका निजामपुरा इलाके में हजारों महिलाओं को सस्ते राशन किट का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता आयशा जुबेर अंसारी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों फैसल मंसूर अहमद शेख, अली सज्जाद जाफरी, मोहम्मद अफान अकबर अली अंसारी, शबनम शेख शबोरा मरियम, शाहीन और राहिला ने 1000 से 1200 महिलाओं को मात्र 500 रुपये में राशन किट देने का लालच दिया। महिलाओं से पैसे जमा कराए गए, लेकिन उन्हें कोई राशन किट नहीं दिया गया। 
Read More...

Advertisement