16 girl
Maharashtra 

महाराष्ट्र के लातूर जिले आई लव यू बोलकर स्कूल में टच करता था टीचर... 16 छात्राओं ने लगाए बेहद गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के लातूर जिले आई लव यू बोलकर स्कूल में टच करता था टीचर... 16 छात्राओं ने लगाए बेहद गंभीर आरोप एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अन्ना श्रीरंग नरसिंगे हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल पढ़ाता था। पद से हटाए जाने से पहले वह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक था. अधिकारी ने बताया, उस पर छात्राओं को अनुचित तरीके से छूने और उन्हें आई लव यू आदि कहने का आरोप है। बता दें कि आरोपी टीचर कथित तौर पर 16 लड़कियों से अपने पैर-हाथ मालिश करवाने का काम किया था। ये घटनाएं 2021 से चली आ रही हैं।
Read More...

Advertisement