Thane: Fierce fight over honeymoon location
Mumbai 

ठाणे: हनीमून के लोकेशन को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, गुस्साए ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब

ठाणे: हनीमून के लोकेशन को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, गुस्साए ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब ठाणे जिले में एक ससुर ने अपने ही दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया। खबरों की मानें तो 29 साल के एक नवविवाहित युवक पर उसके ससुर ने हनीमून स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गया। इस बाबत आज मिली जानकारी के अनुसार कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के SSI एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद इबाद अतीक फाल्के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी जाकी गुलाम मुर्तजा खोतल (65) फरार है।
Read More...

Advertisement