The final phase from Marine Drive to Marathahalli-Worli Sea Link is expected to open on January 26
Mumbai 

26 जनवरी को मरीन ड्राइव से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक अंतिम फेज खुलने की उम्मीद

26 जनवरी को मरीन ड्राइव से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक अंतिम फेज खुलने की उम्मीद मुंबई नगर निगम मरीन ड्राइव और बांद्रा-वर्ली सी लिंक और उससे आगे के बीच मोटर चालकों की यात्रा को सुगम बनाने के प्रयास कर रहा है। सी लिंक एक्सटेंशन के अंतिम फेज में मरीन डाइव से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक अंतिम गर्डर जोड़ने का काम पूरा हो चुका है। मुंबई नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि यह फेज आगामी गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को वाहन चालकों के लिए खुला रहेगा। 
Read More...

Advertisement