Grant of Rs 38 crore 71 lakh approved to wine industry groups
Maharashtra 

महाराष्ट्र : वाइन उद्योग समूहों को 38 करोड़ 71 लाख रुपए का अनुदान मंजूर

महाराष्ट्र : वाइन उद्योग समूहों को 38 करोड़ 71 लाख रुपए का अनुदान मंजूर प्रदेश की महायुति सरकार ने वाइन उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत साल 2024-25 में नाशिक और सोलापुर के विभिन्न 8 निजी समूहों को 38 करोड़ 71 लाख 22 हजार 198 रुपए का अनुदान वितरित करने को मंजूरी दी है। इसमें नाशिक की सुला वाइनयार्ड्स, गुड ड्रॉप वाइन, वैलोन वाइनयार्ड्स समेत दूसरी कंपनियों का समावेश है। प्रदेश के उद्योग विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है।
Read More...

Advertisement